Recent Posts

Breaking News

सुनो दिल से: रहाणे ने दिखाया- वे खिलाड़ियों के इस्तेमाल में कोहली से बेहतर हैं

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराया. इस मैच में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद कम की गई थी. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान खूब संभाली. शतक तो बनाया ही लेकिन इससे भी बेहतर उनकी कप्तानी रही. न्यूज18 के स्पेशल पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ (Sports Bulletin Suno Dil Se) में संजय बैनर्जी इस मैच पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3nT9n4i

No comments